
दुर्ग|दुर्ग निगम,निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी के मार्गदर्शन में लोक कर्म शाखा और तोड़ू दस्ते ने आज बुधवार को वार्ड 49 विधुत नगर निवासी जगमोहन सिन्हा द्वारा सड़क क्षेत्र पर एंगल लगाकर तार फेंसिंग अतिक्रमण किया गया था। और वार्ड 54 पोटिया कला पुरानी बस्ती तालाब के सामने आरती साहू द्वारा सड़क क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल एवं अन्य साम्रगी रखकर अतिक्रमण किया गया है,जिससे सड़क क्षेत्र बाधित हो रहा था।

पोटिया कला क्रांति चौक,पुरानी बस्ती शत्रुघन साहू द्वारा सड़क क्षेत्र शासकीय भूमि पौधे,इट पत्थर रखकर सेप्टिक टैंक बाथरूम का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था जिसको निगम ने अतिक्रमण हटाया। बोरसी धनोरा रोड विवान कपियर्स शॉप के बगल में अतिक्रमण कर्त्ता नवीन सिंह द्वारा स्थित शासन की रिक्त भूमि टिन शेड लगाकर भूमि का उपयोग किया जा रहा था जिसको तोड़ने गई।अतिक्रमण कर्त्ता द्वारा निगम के भवन अधिकारी को लिखित आवेदन देखकर 3 से 4 दिन के अंदर स्वयं टीन शेड को हटवा दूंगा।मेरे द्वारा अगर अतिक्रमण टीन शेड नही हटाया गया,उस पर निगम उचित कार्रवाही कर सकती है,जिस पर मुझे कोई अप्पति नही होगी। अतिक्रमण को हटाने निगमायुक्त को आवेदन दिया गया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
पद्मनाभपुर पुलिस बल के साथ निगम अमला मौके पर पहुंचा। तीनो जगहों के अतिक्रमण को तोड़ा गया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में कार्रवाही की गई, इस दौरान सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,प्रभारी बाजार अधिकारी और अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, संतोष भट्ट,मन्नी मन्हारे,राधेश्याम,राजू सागर के अलावा अन्य मौजूद रहे।
