
उत्तराखंड राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों के सियासी उठापटक के बाद आखिरकार तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री के लिए विधायक दल द्वारा अपना नेता चुन लिया गया है । तीरथ सिंह का जन्म 9 अप्रैल 1964 को पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। वर्तमान में वह पौड़ी लोकसभा सीट से ही सांसद हैं। इससे पहले साल 2012-2017 में चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वह बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं। उन्होंने श्रीनगर गढ़वाल के बिरला कॉलेज से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रैजुएट और पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आरएसएस के साथ बतौर सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ गए ।
