
दुर्ग। नगर पंचायत उतई के स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे वैक्सीनेशन सेंटर में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा निरीक्षण किया गया। एवं वैक्सीन लगवाने आये लोगो को बताया गया कि वैक्सीन केन्द्र के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा सबको मुफ्त वैक्सीनेशन किया जा रहा है । देश मे दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा।

भाजपा जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर ने उतई नगर पंचायत के नागरिकों से आह्वान किया है कि कोरोना की संक्रमण से सुरक्षा के लिए दूरी बनाकर मास्क अनिवार्य रूप से पहने साथ ही वैक्सीन की दोनों खुराक अवश्य लगवाने की बात कही है।
