
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नेता और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय गुरुवार शाम दुर्ग जिले में अपने आवास पर फिसलकर गिर गईं, जिससे उनको चोट लग गई। सरोज पांडेय को पैर और कमर में चोट आने के बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। इससे पहले वो भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में थीं, जहां से डॉक्टरों ने रायपुर के लिए रेफर कर दिया।

भिलाई से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर तक 40 किमी तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। एक अधिकारी ने पांडेय के रायपुर एम्स पहुंचने की पुष्टि भी की है। राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, दुर्ग के मैत्री नगर इलाके में रहने वाली पांडे अपने घर में फिसल गईं जिसके बाद उनको पैर और कमर पर चोट लगी है।
