राज्य सरकार के विफलता को जनता के बीच बताना है : योगेश भाले

शेयर करें

सवाल तो पूछे जाएंगे जवाब तो देना होगा भूपेश सरकार

पाटन । नगर पंचायत पाटन के नेेेता प्रतिपक्ष योोगेश भाले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छग भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा ने शक्ति केंद्र में कार्यक्रम प्रभारी के रूप में अपना विचार व्यक्त करते हुवे भूपेश सरकार को मुददो के माध्यम से घेरे राज्य की भूपेश सरकार ने जो गंगाजल हाथ में लेकर घोषणा पत्र के आधार पर जनता से वोट मांगा उसे ढाई साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया , उसके खिलाफ हम भाजपा कार्यकर्ता जनता के दरवाजे में जा रहे हे , भूपेश जी जवाब दो पूछ रहे । छत्तीसगढ़ में चुनाव के समय कांग्रेस ने नारा दिया था “वक्त है बदलाव का”, इसी के साथ कई लोक लुभावने वादे किए, जनता उनके वादों के झांसे में आ गई लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस और उनकी भूपेश सरकार द्वारा सारे वादे भूला दिए गए। 17 जून को इस भूपेश सरकार का ढाई साल पूरे होगे।बठेना, सिकोला, टोला तुलसी और चंगोरी गांवों के संयुक्त बैठक ग्राम सिकोला में 14 जून को बेनीराम साहू जी के निवास में किया गया और जनता जनार्दन को भूपेश सरकार के विफलताओं को बताया गया। आम जनता द्वारा भूपेश सरकार से उनके वादों का जवाब मांगा गया और कहा कि अगर भूपेश सरकार आप अपने वादों को पूरा नही करोगे तो हम उग्र आंदोलन करेंगे । अगले बार से भाजपा सरकार को लाएंगे भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है उसे अपनी सरकार बनने के बाद पूरी भी करती हैं ।
छग कांग्रेश पार्टी ने सत्ता में आने से पहले हाथ मे गंगा जल लेके कसम खाया थापूर्ण शराब बंदी करने का , लेकिन उल्टे आज शराब की होम डिलवरी कर घर घर और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। किसानों के सम्पूर्ण धान को 2500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदने का वादा किया था लेकिन आज छत्तीसगढ़ के किसान रबी और खरीफ दोनों मौसम में धान का उत्पादन करते हैं कांग्रेसी सरकार खरीफ फसल के पप्रति एकड़ मात्र 15 क्विंटल ही धान खरीद रहे हो और रबी के 1 किलो भी धान नही खरीद रहे हो किसानों को एक मुश्त धन बिक्री की राशि देना था लेकिन आप तो 4 किश्तों में ओ भी राशि काट के दे रहे हो । किसान साल भर सहकारी बैंक में बेचने के बाद बाकी धान को मात्र 12 सौ या 13 सौ रुपये प्रति क्विंटल कि भाव से बेचने के लिए मजबूर है, किसानों को लागत मूल्य भी नही मिल रहे है, इस वजह से किसान कर्ज में डूबते चले जा रहे है और कोई रास्ता नही देखने पर आत्महत्या करने जैसे काम कर रहे है स्व.सहायता समूहों का कर्ज़ माफ करने का वादा घोषणापत्र मैं किया था लेकिन नहीं कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा नेता सागर सोनी पाटन ने किया और आभार व्यक्त भाजपा नेता सुनील वर्मा बठेना ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र वर्मा ,योगेश भाले , सागर सोनी, देवेंद्र वर्मा चगोरी , बठेना से सुनील वर्मा ,लखन वर्मा ,दरबारी राम साहू, अन्य गांवों से तेजराम साहू ,सुरेश निषाद, गौतम निषाद, भुवन ठाकुर ,अनूप ठाकुर, भगवती साहू ,नारायण यादव ,बेनी राम साहू ,राम अवतार साहू इसके अतिरिक्त सिकोला, टोला ,तुलसी चंगोरी और बठेना के ग्रामीण उपस्थित रहे।

          








Sparsh
  • Related Posts

    मुख्यमंत्री श्री साय ने Axiom-4 मिशन की ऐतिहासिक सफलता पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को दी बधाई
    • July 16, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने Axiom-4 अंतरिक्ष मिशन की ऐतिहासिक सफलता और अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी पर भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित पूरी टीम…

    और पढ़ें
    शिक्षा में सहभागिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर शुरू होगा पालक-शिक्षक संवाद अभियान
    • July 16, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंपालक और शिक्षक मिलकर संवारेंगे बच्चों का भविष्य — वर्ष में तीन बार अनिवार्य बैठक रायपुर // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य के सभी स्कूलों में…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *