
दुर्ग। दुर्ग निगम द्वारा 20 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती हैं, जिसे ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

चूंकि कल मोहर्रम के उपलक्ष्य में अवकाश है, लिहाजा 19 अगस्त गुरुवार को ही नगर निगम आयुक्त के कक्ष में सद्भावना दिवस मनाया गया।इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी ने हिंसा का सहारा लिए बिना लोगों के विवादों, समस्याओं को बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने का संकल्प भी लिया ।
