
धमधा ।। धमधा थाना क्षेत्र के गांव भरनी में हुए मंजु बाई की निर्मम हत्या का खुलासा आखिर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली हैं गौरतलब है कि बीते 24 घंटे पहले धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम भरनी में मंजू बाई बारले की हत्या उनके पति राजेश बारले ने कर दी थी।

वही घटना के बाद से गांव वालों और पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया था जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर धमधा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने थाना में विशेष टीम का गठन कर विभिन्न बिंदुओं में जांच आरंभ करते हुए तफ्तीश में जुटी हुई थी वहीं थाना क्षेत्र के नंदवाय चौक के पास आरोपी नागपुर भागने की फिराक में था।
पेट्रोलिंग टीम ने आरोपी को धर दबोचा कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया हत्या के उपयोग किए कुदारी को नंदवाय नाला गवाहों के समकक्ष जप्त किया गया इस बड़ी सफलता में धमधा थाना के सब इंस्पेक्टर ब्यासनारायण जंघेल, प्रधान आरक्षक यशवन्त सिंह, दिलीप सिंह आरक्षक दिनेश डहरिया,कोमल सिंह,अमित वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
