
मुंगेली। छत्तीसगढ़ शासन के मुंगेली जिला के प्रभारी मंत्री गुरुरुद्रकुमार ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होकर कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारियों एवं कार्ययोजना पर विस्तृत समीक्षा की जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में मनरेगा के अंतर्गत भुगतान समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।इस बैठक में विधायक धरमलाल कौशिक विधायक धर्मजीत सिंह एवं विधायक पुन्नूलाल मोहले समेत जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

