खाद की कालाबाजारी और बिजली कटौती से हलाकान किसानों ने हल्ला बोला

शेयर करें

भाजपा किसान मोर्चा ने बरसते पानी में दिया धरना-

भिलाई। भूपेश सरकार के संरक्षण में हो रही यूरिया खाद की कालाबाजारी और बेतहाशा बिजली कटौती के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा ने जमकर हल्ला बोला। पावरहाऊस चौक में बरसते पानी में किसान राज्य सरकार के ऊपर जमकर बरसे। भिलाई जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष निश्चय वाजपेयी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या किसान और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए ।

कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पाण्डेय ने कहा कि

भारतीय जनता पार्टी सदैव किसानों के हित के लिए काम करती है। भाजपा किसान मोर्चा का उद्देश्य “समृद्ध राष्ट्र, खुशहाल किसान” बनाना है। विगत ढाई वर्षों से राज्य सरकार के अकर्मण्यता के कारण प्रदेश के किसानों को बिजली से लेकर खाद-बीज तक की व धान खरीदी के समय बारदाना के विकट परिस्थितियों से जूझना पड़ा है। पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे ने कहा कि सरप्लस बिजली वाले राज्य छत्तीसगढ़ में लगातार अघोषित बिजली कटौती चल रही है और राज्य सरकार ने अब तो बिजली की दर में भी बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी दुःखद और चिंताजनक है। भाजपावकिसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निश्चय वाजपेयी ने राज्य सरकार को किसान विरोधी रवैये के खिलाफ चेतावनी देते हुए 6 बिंदुओं की मांग रखी 

1. प्रदेश के अल्प बारिश वाले विकासखंडों को जल्द सूखाग्रस्त घोषित करें।

2. कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र अनुरूप किसानों को उनके 2 साल का बकाया बोनस प्रदाय करे।

3. अघोषित बिजली कटौती पूर्णता बंद हो और बढ़ी हुई बिजली दर को कम किया जाए।

4. स्थायी पम्प कनेक्शन हेतु किसानों को तत्काल अनुमति प्रदान करे

5. सोसाइटीयों में खाद की नियमित आवक बनी रहे, व खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगे।

6. 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ करें व बारदाने की उचित व्यवस्था खरीदी के पूर्व सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, मूलचंद शर्मा, खिलावन साहू, पुरषोत्तम देवांगन, टीपी सिंह, भूषण अग्रवाल, द्वारिका चंद्रवंशी, समद कुरैशी, एवं मंडल अध्यक्षों में   रंजीत सिंह, अनिल सोनी, संजय शर्मा, राजीव पांडेय, दिलीप पटेल, रामबृज वर्मा, सहित भाजपा और किसान मोर्चा के कार्यकर्ता व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्याम सुन्दर जायसवाल ने एवं आभार प्रदर्शन कैम्प मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी ने किया।

Sparsh
  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दिलाया स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री श्री साय से की मुलाकात
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स 2024 में स्वर्ण पदक विजेता पावरलिफ्टर प्रेम राजन रौतिया ने सौजन्य मुलाकात की।…

    और पढ़ें
    मुख्यमंत्री श्री साय से मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ डॉ. अंजली पवार ने की सौजन्य मुलाकात
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर, // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 डॉ. अंजली पवार ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने डॉ….

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *