
जामुल। नगर पालिका परिषद जामुल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी का वितरण किया गया । वर्दी प्राप्तकर कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है । छ.ग. स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ की मांग को मूर्त रूप देते हुए प्रशासक खेमलाल वर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र नायक ने वर्ष 2021-22 के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिये वर्दी की स्वीकृति दी ।

वर्दी वितरण के अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र नायक, सहायक अभियंता दिनेश नेताम, ए.के. लोहिया उप अभियंता, एल्डरमेन मन्नु यादव, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नीलकंठ वर्मा, उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, पुनीत वर्मा, मोहन वर्मा सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
