
दुर्ग ।। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निगम कर्मशाला विभाग के कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली, जिसमें जोश और उत्साह के साथ बड़ी संख्या में युवके शामिल हुए।

अध्यक्ष नितिन सोनकर ने बताया कि भाईचारा और एकता को प्रदर्शित करने वाली यह रैली रविवार की सुबह 8 बजे नगर निगम से निकाली गई, जो राजेन्द्र पार्क,इन्द्रीरा मार्केट, ग्रीन चौक रायपुर नाका समेत अन्य जगहों से होते हुए छोटी-बड़ी सड़क व गलियों से गुजरती हुई दोपहर एक बजे निगम में खत्म हुई। रैली में बड़ी संख्या में हाथों पर तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए निकले।
इस रैली के मौके पर मनोज साहू,रवि मिश्रा,रवि राव,लीलाधर,भगतप्रसाद,राजीबो,विकास,मिनवराव,हिरतेश,प्रसाद,संतोष,सोनू,शिवा,चैनसिंह,हरीश,योगेश,मुरली,भुपेंद्र,नूतन,हेमंत,नवीन,महेश,प्रभुदास,आयोग्यदास,मनीष,चंचल,रेखचन्द श्रीवास्तव के अलावा समस्त कर्मशाला कर्मचारीगण मौजूद थे।
