ग्राम सुरडुंग में विजयदशमी का पर्व धूमधाम मनाया गया

शेयर करें

जामुल // ग्राम सुरडुंग में प्रतिवर्ष अनुसार विजयदशमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। आतिशबाजी के साथ अहंकारी रावण का पुतला दहन किया गया जय श्री राम के नारे के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश अब बुराइयों को खात्मे का संकल्प लिया गया । रावण दहन के पूर्व रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा राम रावण के बीच संवाद और युद्ध का मंचन किया गया। श्री राम ने दशानन रावण की नाभि पर अग्निबाण चलकर रावण का वध किया इस मौके पर जमकर आतिशबाजी किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल, विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विभाग सह कार्यवाह दिलेश्वर उमरे , विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रमुख तेजस्वी सिंह ठाकुर ने की। और प्रभु श्रीरामचंद्र जी की पूजा-अर्चना कर उनका पवित्र आशीर्वाद प्राप्त किये ।

सांसद विजय बघेल ने कहा की यह पर्व हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आइए, मिलकर भाईचारे और समर्पण की भावना को और सशक्त बनाएं। विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है।

विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने कहा की यह पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, सत्य के मार्ग में कितनी भी परेशानियां और कठिनाईयां क्यों न हो, विजय सदा सत्य की होती है। विजयादशमी का पावन पर्व सभी के जीवन में नकारात्मकता और कठिनाइयों का अंत करने के साथ सुख,समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

मंचन ग्राम बोरसी से आए मंडली द्वारा किया गया। रावण निर्माण कैलाश सेन, युगांत सेन, शंकर सेन, शंभू सेन, शिवकुमार द्वारा किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने विजयदशमी पर्व की बधाई देते हुए सभी को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी। ग्राम उत्सव समिति के विक्रम प्रताप सिंह व आकाश सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस अवसर पर यशवंत सिंह, विजेंद्र सिंह, शशांक सिंह, अरविंदर खुराना, जागेश्वर सोनी, जितेंद्र यादव, सीताराम वर्मा, नेतराम साहू, राजेश सिन्हा, अलख साहू, डामन वर्मा, हुमेंद्र हिरवानी, नंदलाल वर्मा, रेवा देवांगन, अक्षय ठाकुर टीकम निषाद, विशाल सिंह, कुंदन बंजारे, सीमांत निर्मलकर, हिमाचल सिंह, राहुल पाल, आशीष सिंह, राजेश यादव, नटवर वर्मा, उत्तम देवांगन, योगेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Sparsh
  • Related Posts

    राज्य में मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि: CGMSC ने तीन दवाओं को तीन वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट किया
    • November 11, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने दवाओं की गुणवत्ता में कमी पर सख्त रुख अपनाते हुए तीन दवाओं को अमानक पाए जाने के बाद आगामी तीन…

    और पढ़ें
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष राज प्रकाश व्यास ने की मुलाकात
    • November 11, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष श्री राज प्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में फार्मा निर्माण इकाई की स्थापना में रुचि…

    और पढ़ें