
धमधा क्षेत्र में अवैध गांजे का कारोबार जोरों से

धमधा – धमधा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धमधा वार्ड क्रमांक 10 में इन दिनों अवैध गांजे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है इसी प्रकार दानी तालाब के पास भी लगातार गांजे का अवैध कारोबार निरंतर जारी है साथ ही थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर,भरनी,देवरी, ठेल्का चौक में लगातार अंतर राज्य गांजा तस्कर माल अपनी खफा कर पूरे क्षेत्र में गांजे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धमधा थाना क्षेत्र के प्रायः अनेको ग्रामों में बे धड़क अवैध कारोबार पनप रहा है जो कि यह काफी चिंता का विषय है बच्चे बुजुर्ग सभी नशा की लत में आए दिन लड़ाई झगड़ा आम बात हो चुका है स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाए।
