कांग्रेस के लोकतंत्र पर कुठाघात के 50 वर्ष का काला इतिहास जनता तक पहुचांयेगी – भाजपा

शेयर करें

भिलाई // भाजपा जिला कार्यालय भिलाई में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर बतायें है कि 25 जून 1975 की मध्यरात्रि को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारतीय संविधान के विरूद्ध जाकर भारत पर आपालकाल थोप दिया। इंदिरा गांधी ने यह निर्णय किसी युद्ध या विद्रोह के कारण नहीं, बल्कि अपने चुनाव को रद्द किये जाने और सत्ता बचाने की हताशा में किया गया था। कांग्रेस पार्टी ने इस काले अध्याय में न केवल लोक तांत्रिक संस्थाओं को रौंदा, बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता, न्यायपालिका की निष्पक्षता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कुचलकर यह स्पष्ट कर दिया कि जब-जब सत्ता संकट में होती है, वे संविधान और देश की आत्मा को ताक में रखने से पीछे नहीं हटते है। 50 वर्ष बाद भी कांग्रेस उसी मानसिकता के साथ चल रही है, नीयत आज भी वैसी ही तानाशाही वाली है।

सुश्री सरोज पाण्डेय जी ने यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा निहित स्वार्थो के कारण संविधान के विरूद्ध जाकर आपातकाल लगाकर जनता के मौलिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास किये। रातों-रात प्रेस की बिजली कांट दी गई। जनसंघ एवं समर्थित दल के दिग्गज नेता को जेल में डाल दिया गया। जबरदस्ती नसबंदी कराया गया।

कांग्रेस के काले कारनामों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन के आव्हान पर, भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 25 जून 2025 को जिला मुख्यालय एवं मण्डल मुख्यालयों में आपातकाल (काला दिवस) सभा कर नीचे स्तर तक विषय को पहुंचाया जायेगा, साथ ही मीसाबंदी एवं परिवार को सम्मानित किया जायेगा।

Sparsh
  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दिलाया स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री श्री साय से की मुलाकात
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स 2024 में स्वर्ण पदक विजेता पावरलिफ्टर प्रेम राजन रौतिया ने सौजन्य मुलाकात की।…

    और पढ़ें
    मुख्यमंत्री श्री साय से मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ डॉ. अंजली पवार ने की सौजन्य मुलाकात
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर, // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 डॉ. अंजली पवार ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने डॉ….

    और पढ़ें