
राजनांदगांव । टीका लगाते हुए ये आकर्षक मुस्कान डोंगरगढ़ के मोतीपुर की बोधन बाई चंद्रवंशी जो 78 वर्ष की हैं। इनके आत्म विश्वास और बुलंद हौसले को सलाम है। एक तरफ प्रदेश में कोरोना की कड़ी कमजोर हो गई हैऔर टीकाकरण कार्य मे भी तेजी आई है।पिछले कुछ दिनों में टीकाकरण केंद्रों पर 18+ तथा अधिक आयु के नागरिकों की भीड़ भी पर्याप्त देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगो से अपील की है कि दो गज की दूरी निरन्तर मास्क लगाए और वैक्सीन अवश्य ले ।

