
भिलाई // केन्द्रीय प्रदेश एवं जिला संगठन के आवाहन पर आज पर्यावरण के तारतमय मे एक पेड़ माँ केनाम वृहद वृक्षारोपण भिलाई तीन मंडल मे किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप दुर्ग सांसद विजय बघेल के स्थान पर श्रीमती रजनी बघेल अध्यक्षता डोमन लाल कोरसेवाड़ा विशेष अतिथि के रूप प्रेम लाल साहु ,उपकार चंद्राकर मंडल अध्यक्ष वरूण यादव सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर पुर्व महापौर श्रीमती चन्द्रकांता माडंले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सीता साहू जी वरिष्ठ डॉ राधेश्याम वर्मा कार्य क्रम के संयोजक चन्द्रीका यादवजी सह सयोजक ,शकुन देवागन विधायक प्रतिनिधी सतीश साहू जी दिलिप पटेल जी नेता प्रतिपक्ष रामखिलावन वर्मा जी फिरोज फारुकी प्रेमलता तुलसी ध्रुव कुसुम चंद्राकर जी ने भी वृक्षारोपण किया l

अपने उद्बोधन में श्री कोरसेवाड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेकर हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा तभी सफलता मिलेगी,प्रेमलाल साहू ने बताया की आज हम सभी ने मिलकर इस अभियान को बूथ इसतर पर चलाया जाएगा और हम सभी को मिलकर इस अभियान में भागीदारी निभानी होगी,श्रमती रजनी बघेल जी ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा की इस अभियान में हमारी सहभागिता रहेगी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मिलाई तीन मंडल के कार्यकर्ताओ भाग लिया l
जिसमे प्रमुख रुप से डा राधेश्याम वर्मा बल्लू कुर्र श्याम सुन्दर जयसवाल तोरण सोनी जी बालमुकुन्द वर्मा राजेन्द्र सोनी,मलय बैनर्जी अजय साहू समीर अग्रवाल युवा मोर्चा अभिषेक रूपेन्द्र यादव जसवंत,वर्मा रविनाहर,पुखराज जैन,पदमनी साहू सुशील कर्मकार,धनेश्वरी साहू,लीना चंद्राकर ,हुपेन्द्र चन्द्रा,रमा शर्मा,कुबेर पटेल संतोष भारद्वाज कनहैया यादव बजरंग ढीमर भरत निर्मलकर लवकुश सोनी अभिषेक शर्मा महेन्द्र साहू चन्द्रीका सोनी तेजस पाल संदीप पाली दीप पटेल ओमन निर्मलकर गीता वर्मा रानी वर्मा नरोतम गेंद्रे वीरेन्द्र पटेल अर्पणा बैनर्जी सुरज श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया मंडल अध्यक्ष वरूण यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया धन्यवाद दिया ।
