सुकमा । भाजयूमो सुकमा जिले के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी सुकमा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। युवा मोर्चा अध्यक्ष मड़कम भीमा ने बताया कि जिले में निवास करने वाले सनातनी जनजाति समाज के लोग रूढ़ी परम्परा को मानने वाले है उनकी परम्परा को नष्ट करने विश्व व्यापी चर्च संघटन लगे हुए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए अन्यथा जनजाति संस्कृति का विनाश होना तय है।धर्मांतरण बंद हो जिले में धर्मान्तरित लोगों की सूची जारी कर उनके जाति प्रमाण पत्र में उनकी जाति व धर्म का उल्लेख किया जाय।

जो व्यक्ति ईसाई धर्म ग्रहण करने की बात करता है उनका नाम कलेक्टर महोदय के पास रखा हुए धर्मांतरण पंजी में अंकित है या नहीं है तो धर्म परिवर्तन कैसे माना जायेगा। सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि जिले में धर्मांतरण की गतिविधि लगातार बढ़ रही है। जिसके कारण आदिवासी समाज व ईसाई समुदाय के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है जैसे छिंदगढ़ गुंडरा पुनपल्ली चिंगावरम लौंडिपारा दोरनापाल आदि जगहों पर संबंधित थानों में अभी भी प्रकरण लंबित है। ज्ञापन देने वालो में राजकुमार कश्यप हूँगाराम मारकाम विवेक यादव विष्नु साहू शेख आसिफ अली सहित आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।







