
दुर्ग । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियुक्त प्राधिकारी जवाहर वर्मा ने जिला सहकारी सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में अपना कार्यभार ग्रहण किया। सोमवार को बैंक मुख्यालय में कलेक्टर दुर्ग द्वारा विधिवत चार्ज देकर वर्मा को प्राधिकारी का पदभार सौंपा एवं बधाई दी। वर्मा द्वारा प्राधिकारी का पदभार ग्रहण करते ही बैंक में बधाई का सिलसिला प्रारंभ हुआ जिसमें सर्व प्रथम मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने बधाई दी जिसके पष्चात आषीष वर्मा ओ.एस.डी मुख्यमंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर, पूर्व विधायक व पूर्व बैंक अध्यक्ष डोमेन्द्र भेड़िया, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेष यादव, निर्मल कोसरे अध्यक्ष, राजेन्द्र साहू महामंत्री, लक्ष्मण चन्द्राकर पूर्व साडा अध्यक्ष, शंकरलाल ताम्रकार पूर्व महापौर, आर.एन.वर्मा सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, अष्वनी साहू अध्यक्ष मंडी बोर्ड, उमाकांत चन्द्राकर, रउफ कुरैषी, विषाल देषमुख, सुरेन्द्र शर्मा, रवि ताम्रकार, अषोक अग्रवाल ने शुभकामनाए व बधाई दी।इस अवसर पर प्रदीप चौबे ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के माटी से जुड़े किसान पुत्र को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग का अध्यक्ष बनाने पर किसानों की बात को सर्वोपरी रखने उनके हितों ध्यान में रखने की सलाह दी गयी।लक्ष्मण चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में बैंक के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य करते हुए किसानों एवं बैंक से जुड़े उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का सुझाव दिया गया।प्रतिमा चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन बैंक के द्वारा किया जाता है, शासन की योजनाओं का प्रमुखता से लाभ हितग्राहियों को पहुंचाने का सुझाव दिया गया।अंत में जवाहर वर्मा प्राधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा की सहकारिता के माध्यम से शासन की योजनाओं को जोड़कर छत्तीसगढ़ के किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ड एवं सुपर कम्पोस्ड खाद का प्रयोग अधिक से अधिक करने किसानों को इसका लाभ लेने के लिए कहा गया। साथ ही बैंक के अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग लेकर, बैंक के कार्यक्षेत्र तीनो जिले से जुड़े 311 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानो एवं उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लाभप्रद योजनाओं को संचालित करने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में पंकज सोढ़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हृदेष शर्मा, सुश्री कुसुम ठाकुर, एस.के.निवसरकर, के.के.नायक, धीरेन्द्र देवांगन, एस.पी.वाहने, दीनबंधु ठाकुर, नन्दकिषोर साहू, लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर सहित बैंक मुख्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

