
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेखराम बंछोर ने किया ध्वजारोहण

जामुल । देश की आजादी की75वी वर्ष गांठ के अवसर पर हमारे अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन वाय डी सी व श्री रामजन्मोत्सव समिति द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय जामुल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
जिसके मुख्य अतिथि के रूप में रेखराम बंछोर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जामुल, पार्षद मेघनाथ साहू, हलधर साहू, भानु साहू, मुरली साहू, संतोष दास, काशी वर्मा, सरस बर्मन, ओमप्रकाश साहू, हेमराम साहू , धनीराम ठाकुर, महेश बर्मन, धनेश्वर ठाकुर, युवराज साहू, बीरेंद्र साहू, ईश्वरी यादव एवं भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे यह जानकारी रामचन्द्र साहू द्वारा दिया गया।
