अमित जोगी पहुँचे जामुल निःशुल्क कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

शेयर करें

पीपीई कीट पहन मरीजों से मिले अमित जोगी मरीजों का पुछा कुशलक्षेम

“जामुल “दुर्ग जिला के जामुल (भिलाई) में कोरोना महामारी से लोगों तड़पते और भटकते देख, प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के तत्वावधान में नगरवासियों के सहयोग से 50 बिस्तरीय निःशुल्क कोविड केयर सेंटर खड़ा कर दिया जिसके संयोजक ईश्वर उपाध्याय है। इस कोविड केयर सेंटर को प्रारंभ करने हेतु ईश्वर उपाध्याय ने अपने सगाई की अंगूठी व चैन भी गिरवी रख दिया। उक्त कोविड सेंटर में निःशुल्क कोरोना मरीजों का उचित इलाज करते हुए मानवता का मिसाल पेश किया जा रहा है। जिससे प्रभावित होकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी 13 मई को जामुल स्थित कोविड केयर सेंटर पहुचें और निःशुल्क कोविड सेंटर का निरीक्षण किया।अमित जोगी जब कोविड सेंटर पहुंचे तो एक मरीज के बेटे ने अपने जूनियर जोगी से कहा कि आप एक बार मेरे पिता जी से भेंट कर लेते तो उनका मनोबल ऊंचा हो जाता और वह जल्द स्वस्थ होने जाते,उस बेटे की बात को सुनते ही अमित जोगी ने डाक्टर व ईश्वर उपाध्याय कि ओर इशारा किया कि हमे मरीजों से मिलना है और तुरंत पीपीई कीट पहन अमित मरीजों के बिच पहुंच गए, मरीजों के पास जाकर उनका कुशलक्षेम जाना,अमित जोगी को सभी मरीज अपने बिच देख काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, सभी को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना देने के पश्चात, अमित जोगी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किए जिसमें डाक्टरों ,नर्सों व पुरे चिकित्सा स्टाफ का सम्मान हुआ।ईश्वर उपाध्याय संस्थापक प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच जामुल के कोविड सेंटर पहुच संस्था के सदस्यों को बधाई दिया जो कि इस कोरोना काल मे इस महामारी के बीच लोगो के सहायता के लिए लगे हैं लोगो को हेल्प कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करने वाले अधिकतर युवा वर्ग हैं जो 18 से 35 के बीच के लोग है जिनका सरकार वाक्सिने्सन भी नही करा पा रही सरकार अपना गलती छुपाने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाती रही हैं पर भूपेश बघेल के द्वारा इसके लिए जुमले बाजी के अलावा कोई कार्यवाही नही किया गया हैं जबकि केन्द्र की सरकार ने 45 प्लस के लोगो का मुफ्त टीकाकरण किया है अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी हैं डेड करोड़ युवाओ का टीकाकरण करवाना पर भूपेश बघेल पूरी तरह विफल हो चुके है वह क्यो नही चाहते कि छ ग के युवावों को टिका लगाया जाए 3 करोड़ टिका पहले और दूसरे चरण के लिए चईये पर इतने टिका लेने के लिए 900 करोड़ रुपये चईये पर छत्तीशगढ़ सरकार के पास फंड नही हैं इसलिए उन्हें इस आर्थिक संकट की घड़ी में राज्यपाल को छत्तीशगढ़ सौप देना चईये जिसे केंद्र सरकार जैसे अन्य राज्यो को टीकाकरण करा रही वैसे ही यहा भी करायेगी और नही तो टिका कम्पनियों को एडवांस में पेमेंट कर तुरन्त टिका की खेप छत्तीशगढ़ मंगा कर युवाओ को जल्द टिका लगवाया जाएइस अवसर पर जहीर खान, अशोक सोनवानी, युवराज वैष्णव, कमल गिरी, रेहान अंसारी, आशीष मिश्रा, अनिरुद्ध वर्मा, अभिषेक शर्मा, पुनीत राम साहू,करन साहू,दीपक साहू,गौरव यादव,उमेश कुमार निर्मलकर,रूपेश यादव
राहुल निर्मलकर ,विकास मिश्रा,अमन नारंग आदि मौजूद थे
Sparsh
  • Related Posts

    राज्य में मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि: CGMSC ने तीन दवाओं को तीन वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट किया
    • November 11, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने दवाओं की गुणवत्ता में कमी पर सख्त रुख अपनाते हुए तीन दवाओं को अमानक पाए जाने के बाद आगामी तीन…

    और पढ़ें
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष राज प्रकाश व्यास ने की मुलाकात
    • November 11, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष श्री राज प्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में फार्मा निर्माण इकाई की स्थापना में रुचि…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *