
बहुप्रतीक्षित नंदनी रोड़ का भूमिपूजन सम्पन्न

जामुल:-अहिवारा विधानसभा चुनाव के समय मे प्रमुख चुनावी मुद्दा था भिलाई नंदनी रोड को नए रूप से बनाने की मांग जो कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों भूमिपूजन द्वारा सम्पन्न हुवा।विधायक प्रतिनिधि बलजीत सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षो से लंबित पड़ी भिलाई से अहिवारा जाने वाली सड़क नंदनी रोड क्षेत्रवासियों की प्रमुख माँगो में से थी जिसे महज ही ढाई साल में ही क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार ने इसे गभीरता से लेते हुवे अपने चुनावी घोषणा को पूरा करके दिखाया है।लंबे अरसे से नंदनी रोड के निर्माण की माँग क्षेत्र के नागरिकों द्वारा किया जा रहा था । विदित हो कि इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी कई बार बीएसपी प्रबंधन के द्वारा सड़क मरम्मत संधारण का कार्य किया गया था कुछ दिन चलने के बाद सड़क की स्थिति पहले जैसी ही हो जाती थी। इस गंभीर विषय के लेकर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बलजीत सिंह और क्षेत्रवासियों की प्रमुख चुनावी माँग के रूप में रही चुनाव के समय जनता से वादा किया गया था हमारी कांग्रेस की सरकार बनती है और हमारा क्षेत्रीय विधायक चुनाव जीतकर आते ही पहला काम नंदनी रोड का निर्माण किया जाएगा। जनता ने गुरु रुद्रगुरु कुमार को प्रचण्ड मतो से जीत दिलाकर आशीर्वाद दिया और अहिवारा के विधायक व मंत्री बनते ही भिलाई नंदनी सड़क तथा अहिवारा को तहसील बनवाने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जामुल की सभा मे इस प्रमुख विषयो पर माँग किया गया और मुख्यमंत्री ने भी अपनी सहमति प्रदान करते हुए तत्काल घोषणा भी कर दिए थे जिसका भूमिपूजन 8 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री जगत गुरु गुरुरुद्रकुमार सहित मंत्रिमंडल के द्वारा सम्पन्न हुआ।अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की जनता में खुशियों की लहर की सर्वत्र चर्चा हो रहीं है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बलजीत सिंह द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक मंत्री गुरु रुद्रकुमार तथा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त किया । कांग्रेस सरकार जो कहती है वो करती है यही कांग्रेस सरकार की नीति और विधि है।
