जामुल । नागपंचमी के पावन अवसर पर वार्ड 15 राजीव नगर जामुल में सावन मास के नागपंचमी के दिन सार्वजनिक शिव पार्वती माता के पूरे परिवार का प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापन, हवन का कार्यक्रम किया गया जिसमे प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद भाजपा महिला जिलामंत्री श्रीमती राजेश्वरी रेड्डी, एसीसी इंटुक अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद अनुज सिंग, विजयसिंग, विशकर्मा सिंह, डी. डी. डी प्रसाद, के राजू, ओम प्रकाश, ललिता देवी वार्ड की महिलाए गणमान्य उपस्थित थे








