
जामुल । श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा शाखा जामुल प्रखंड द्वारा हनुमान मंदिर रावण भाठा में परिचात्मक बैठक सम्पन हुई बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर तैल चित्र पर माल्यर्पण कर एवं तिलक लगाकर जयंती मनाया गया एवं बैठक में आने वाले समय मे संगठन को मजबूत करने एवं आने वाले समय विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य शाखा के जिला उपाध्यक्ष रेखराम बंछोर , युवा शाखा जिला महामंत्री , प्रदीप गुप्ता , युवा शाखा जामुल प्रखंड प्रभारी नीरज तिवारी, जामुल प्रखंड के मुख्य शाखा के अध्यक्ष हलधर साहू , वरिष्ठ पत्रकार चंदन गुप्ता एवं युवा शाखा से अमित राय, अनिल यादव, संजय यादव, रवि राव, राजकुमार कामले, दीपक सिंह, अंकित देवांगन, सोनू देवांगन, अनूप राय, राहुल उमरे , सत्यनारायण मिश्रा, अभिषेक रघुवंशी , विजय सिंह , विनय बघेल ,देवेंद्र निर्मल, अंशु साहू, संतोष सेन, राजा निषाद, विश्व कांत शुक्ला , सुनील सिंह, रामदास ठाकुर , लातू ठाकुर, हरीश यादव, चेतन यादव मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।
